Last Updated: Thursday, December 19, 2013, 13:32

दुबई : भारत के चेतेश्वर पुजारा आईसीसी बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में सातवें स्थान पर खिसक गए जबकि आर अश्विन गेंदबाजों की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर बने हुए हैं। पुजारा के अलावा बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष 20 में भारत के सिर्फ विराट कोहली हैं। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन शतक जमाया है। वह 20वें स्थान पर बरकरार हैं।
गेंदबाजों में प्रज्ञान ओझा एक पायदान चढ़कर आठवें स्थान पर पहुंच गए। अश्विन हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर तीन पायदान उपर पहुंच गए हैं । वार्नर ने उस मैच में 60 और 112 रन बनाकर 51 रेटिंग अंक हासिल किये। उसके कुल 741 रेटिंग अंक हैं जिससे वह 11वें स्थान पर आ गया।
आस्ट्रेलिया के शेन वाटसन छह पायदान चढ़कर 32वें स्थान पर पहुंच गए जबकि स्टीव स्मिथ आठ पायदान चढ़कर 37वें और बेन इंग्लैंड के बेन स्टोक्स 81वें से 73वें स्थान पर पहुंचे। टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और हाशिम अमला शीर्ष पर हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 19, 2013, 13:28