Last Updated: Thursday, May 8, 2014, 19:20

नई दिल्ली : भारत आईपीएल के बाद इंग्लैंड दौरे पर जाएगा और टीम की बल्लेबाजी के अहम अंग चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि उनकी टीम के लिये ट्वेंटी-20 प्रारूप से टेस्ट क्रिकेट के ढांचे में ढलना कड़ी चुनौती होगी।
इस साल आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेल रहे पुजारा ने कटक से कहा, ‘यह किसी भी तरह से आसान नहीं होगी।’ उन्होंने 26 जून से लीस्टरशर के खिलाफ अभ्यास मैच से शुरू होने वाले दौरे के बारे में कहा, ‘लेकिन अच्छी बात यह है कि हमें पांच टेस्ट मैचों से पहले दो अभ्यास मैच खेलने हैं। हम इनका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। निश्चित तौर पर परिस्थितियों से निबटने के लिये हमारी कुछ योजनाएं होंगी।’
इंग्लैंड दौरे में भारत पांच टेस्ट मैचों के लिये पांच वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेलेगा। इससे पहले 2011 के इंग्लैंड के दो महीने के दौरे में भारत एक भी मैच नहीं जीत पाया था। भारत चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला 0-4 से हार गया। इसके बाद उसने पांच वनडे मैचों की श्रृंखला भी 0-3 से गंवायी। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम एकमात्र टी20 मैच भी हार गयी थी।
पुजारा ने कहा कि इंग्लैंड की अनजान पिचों से सामंजस्य बिठाना भारतीयों के लिये सबसे बड़ी चुनौती होगी। उन्होंने कहा, ‘वहां के विकेट ऐसे हैं जैसे कि भारत में नहीं होते और इसलिए वास्तव में वहां खेलना चुनौतीपूर्ण होगा। जब वे यहां आते हैं उन्हें भी यहां के स्पिनरों की मददगार पिचों पर इस तरह की चुनौती का सामना करना पड़ता है। न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के मेरे अनुभव से मुझे वहां फायदा मिलेगा।’
पुजारा ने लंबी अवधि के प्रारूप में निश्चित रूप से नाम कमाया है लेकिन उन्होंने फिर से कहा कि वह तीनों प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। इस बल्लेबाज ने कहा, ‘मैं इस प्रारूप टी20 में हर दिन सीख रहा हूं। मैंने टी20 खिलाड़ी के रूप में सुधार करने के लिये डेविड मिलर, ग्लेन मैक्सवेल और वीरू (सहवाग) से काफी बात की। मेरा अब भी मानना है कि इस प्रारूप में मुझे अभी काफी कुछ सीखना है।’
उन्होंने कहा, ‘टी20 में कुछ नया करना होता है और मैं भी नये शाट पर काम कर रहा हूं ताकि जरूरत पड़ने पर मैं बड़े शाट खेल पाऊं। मैं अपनी फिटनेस पर भी काफी काम कर रहा हूं। लेकिन यह सब मैं यह ध्यान में रखकर कर रहा हूं कि इससे मेरा नैसर्गिक खेल प्रभावित नहीं हो।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 8, 2014, 19:20