Last Updated: Saturday, October 5, 2013, 17:56

बीजिंग : लिएंडर पेस और डेनियल नेस्टर की सत्र का दूसरा खिताब जीतने की उम्मीदें उस समय टूट गई जब इस जोड़ी को आज यहां चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में फाबियो फोगनीनी और आंद्रियास सेप्पी की इटली की जोड़ी के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
शीर्ष वरीय भारत और कनाडा की जोड़ी को एक घंटे और 21 मिनट चले मुकाबले में गैरवरीय जोड़ी के हाथों 6-3, 5-7, 8-10 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
पेस ने नेस्टर के साथ सत्र का पहला खिताब अगस्त में अमेरिका के विन्सटन सालेम में जीता था। इस भारतीय खिलाड़ी ने इससे पहले अपने नियमित साझेदार राडेक स्टेपनेक के साथ अमेरिका ओपन का खिताब जीता था।
इस बीच सोमदेव देववर्मन शंघाई मास्टर्स क्वालीफायर्स के पहले दौर में जीतने में सफल रहे। उन्होंने स्थानीय वाइल्ड कार्ड धारक सियु ल्यु को 6-1, 4-6, 6-1 से हराया।
सोमदेव को मुख्य ड्रा में जगह बनाने के लिए अब जापान के तातसुमा इटो को हराना होगा। सोमदेव और तातसुमा के बीच यह तीसरा मुकाबला होगा। भारतीय खिलाड़ी ने पिछले दोनों मकाबले जीते हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 5, 2013, 17:56