Last Updated: Sunday, February 9, 2014, 18:27
बीजिंग : बीजिंग ने 2022 शीतकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए दावा पेश किया है। चीन की राजधानी को अगर खेलों के महाकुंभ की मेजबानी के लिए चुना जाता है तो वह ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन दोनों ओलंपिक की मेजबानी करने वाला पहला शहर बन जाएगा। चीन के अधिकारियों ने फिलहाल शीतकालीन ओलंपिक का आयोजन कर रहे रूस के सोचि में आधिकारिक रूप से बीजिंग की दावेदारी की घोषणा की। बीजिंग ने 2008 में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक की मेजबानी की थी।
बीजिंग और उत्तर पश्चिमी हेबेई प्रांत का जांगजियाकु मिलकर कई अन्य यूरोपीय शहरों के साथ शीतकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी के दावेदारों की सूची में शामिल हो गया है। कजाखस्तान का अलमाटी, बीजिंग, पोलैंड का क्राको, उक्रेन का एलवीव और नार्वे का ओस्लो इन खेलों की मेजबानी की दौड़ में शामिल है।
अधिकारियों ने इस दौरान विभिन्न चुनौतियों से निपटने के लिए चीन की सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की भी जानकारी दी जिसमें शीतकालीन खेलों की सुविधाओं का निर्माण, ट्रैफिक और वायु प्रदूषण की समस्या का निवारण शामिल है।
दोनों शहरों को जोड़ने के लिए ‘हाई स्पीड ट्रेन ट्रैक’ का भी निर्माण किया जाएगा। बीजिंग को अगर चुना जाता है तो उद्घाटन समारोह बीजिंग के राष्ट्रीय स्टेडियम में होगा जिसे ‘द बर्डस नेस्ट’ के नाम से जाना जाता है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 9, 2014, 18:27