गेल पीठ दर्द से परेशान, नहीं खेलेंगे इंग्लैंड सीरीज में

गेल पीठ दर्द से परेशान, नहीं खेलेंगे इंग्लैंड सीरीज में

गेल पीठ दर्द से परेशान, नहीं खेलेंगे इंग्लैंड सीरीज मेंपोर्ट ऑफ स्पेन : वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल पीठ के निचले हिस्से में दर्द के कारण आयरलैंड के खिलाफ आज होने वाले एकमात्र वनडे और इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। गेल आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान पीठ दर्द के कारण परेशान रहे थे तथा वेस्टइंडीज टीम प्रबंधन ने इस विस्फोटक बल्लेबाज को विश्राम देने का फैसला किया है ताकि वह बांग्लादेश में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप तक पूरी तरह फिट हो जाएं।

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के बयान के अनुसार, ‘‘आयरलैंड के खिलाफ बुधवार को खेले गये पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद गेल को पीठ के निचले हिस्से में जकड़न महसूस हुई। उनका एहतियात के तौर पर स्कैन किया गया और जमैका में उनका जरूरी उपचार किया जाएगा।’’ वेस्टइंडीज की टी20 टीम के कप्तान डेरेन सैमी ने भी कहा कि विश्व टी20 को ध्यान में रखते हुए गेल की फिटनेस को लेकर काफी सतर्कता बरतने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘‘वह अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहा है लेकिन उसकी पीठ के निचले हिस्से में दर्द और इसलिए हमने किसी तरह का खतरा नहीं उठाने का फैसला किया। वह हमारे बहुत महत्वपूर्ण है। हम पहले ही कीरोन पोलार्ड की सेवाएं नहीं ले पाएंगे, इसलिए हम क्रिस को पूरी तरह फिट होने के लिये पूरा मौका देना चाह रहे हैं। ’’ गेल की जगह आलराउंडर ड्वेन स्मिथ को कैरेबियाई टीम में शामिल किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 23, 2014, 16:10

comments powered by Disqus