Last Updated: Sunday, November 10, 2013, 11:23

कोलकाता : वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने शनिवार को बंगाल के खाने का स्वाद चखा और उन्हें ‘चिंगरी माछेर मलाई करी’ (नारियल के पानी में झींगा करी), मिष्टी दोई और रसगुल्ला खाते हुए देखा गया। कोलकाता नाइटराइडर्स के पूर्व बल्लेबाज को करी कांटे और चाकू से खाने में परेशानी हुई तो उन्होंने इसे हाथ से ही खाना शुरू कर दिया।
गेल ने कहा, ‘हां मैं अब कुछ समय से भारत में हूं। मुझे यहां के खाने का आदी होना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘यह सचमुच शानदार थी।’ यह करी भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की पसंदीदा डिश है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 10, 2013, 11:23