हार के बाद धोनी ने कहा, टॉस और ओस ने बिगाड़ा काम

हार के बाद धोनी ने कहा, टॉस और ओस ने बिगाड़ा काम

हार के बाद धोनी ने कहा, टॉस और ओस ने बिगाड़ा काम विशाखापट्टनम : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को यहां कहा कि पहले टॉस गंवाने और बाद में अत्याधिक ओस के कारण टीम को दूसरे एकदिवसीय मैच में रविवार को यहां वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज ने 50वें ओवर में लक्ष्य हासिल करके भारत को दो विकेट से हराया जो इस दौरे में उसकी किसी भी प्रारूप में पहली जीत है।

धोनी ने हालांकि कहा कि ओस के कारण गेंदबाजों के लिये गेंद पर ग्रिप बनाना आसान नहीं था। उन्होंने कहा, बहुत अधिक ओस गिर रही थी और गेंदबाजों के लिये गेंद सही जगह पर पिच कराना तो दूर उनके लिये उस पर ग्रिप बनाना भी मुश्किल हो रहा था। फिर भी हम अपने गेंदबाजों के अच्छे प्रयास से मैच को आखिरी ओवर तक ले गये।

धोनी ने कहा कि यदि ओस का प्रभाव नहीं पड़ता तो इस पिच पर 289 रन का लक्ष्य 400 के बराबर होता। उन्होंने कहा, टॉस ने अहम भूमिका निभायी। जब हम गेंदबाजी के लिये आये तो काफी ओस पड़ रही थी और इससे स्थिति बिगड़ गयी। उन्होंने कहा, इस पिच पर रन बनाना और स्ट्राइक रोटेट करना आसान नहीं था। जब वह खेल रहे थे तब भी हमने ऐसा देखा। यदि ओस नहीं होती तो 289 रन का लक्ष्य इस पिच पर 400 जैसा होता क्योंकि यहां काफी टर्न और उछाल मिल रही थी।

ब्रावो ने कहा, यह हमारे लिये करो या मरो वाला मैच था। हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और हमारा क्षेत्ररक्षण भी अच्छा रहा। बल्लेबाजी में युवा कीरेन पावेल, लेंडल सिमन्स और डेरेन सैमी ने अच्छा खेल दिखाया। हमारी तरफ से आज चार अर्धशतक लगे। यह अच्छा है। सैमी ने नाबाद 63 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया। उन्होंने कहा कि कि महत्वपूर्ण मैच में योगदान देकर उन्हें खुशी हो रही है। टेस्ट टीम के कप्तान सैमी ने कहा, मैं एक और मौका देने के लिये अपने साथियों का आभार व्यक्त करता हूं। श्रृंखला में अब तक जैसा मेरा प्रदर्शन रहा है वैसे में यह मुश्किल था।

सिमन्स के साथ छठे विकेट के लिये 82 रन की साझेदारी करने वाले सैमी ने कहा, मैंने और सिमन्स ने क्रीज पर एक दूसरे तक अपनी बात अच्छी तरह से पहुंचायी। हमें आखिरी दस ओवरों में 90 रन बनाने की उम्मीद थी। एक बार जब मैं अच्छी तरह से हिट करने लगा तो मेरे लिये यह अच्छा रहा। इस महत्वपूर्ण मैच में योगदान देकर मुझे अच्छा लग रहा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 25, 2013, 00:18

comments powered by Disqus