Last Updated: Monday, January 20, 2014, 13:10

सिडनी : इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने पहली बार स्वीकार किया कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार आठ हार के बाद वह कप्तान पद पर बने रहने को लेकर पुनर्विचार कर रहे हैं।
आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एशेज श्रृंखला में 5-0 से करारी शिकस्त दी थी और अब वह वनडे श्रृंखला में भी 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुका है। कुक ने पत्रकारों से कहा कि अगले दो मैचों के बाद मैं इस (कप्तानी के मसले) पर फैसला करूंगा। हमें बैठकर कई बातों पर विचार करना है। मैं समझता हूं कि कुछ बदलाव होंगे। मेरा मानना है कि इंग्लिश क्रिकेट को भी कुछ बदलाव की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर पिछले कुछ महीनों में हम वैसी क्रिकेट नहीं खेल पाए जैसी हम खेल सकते थे और हमें इसके कारणों का पता लगाना होगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 20, 2014, 13:10