Last Updated: Tuesday, January 14, 2014, 17:30

नई दिल्ली : आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना है कि एलिस्टेयर कुक इंग्लैंड की टीम की अगुवाई करने के लायक नहीं हैं क्योंकि उनमें आक्रामकता की कमी है और एशेज में जीत दर्ज करने के बाद मेजबान टीम एकदिवसीय श्रृंखला में भी आसान जीत दर्ज करेगी। चैपल ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि कुक में अच्छे कप्तान बनने के गुण हैं। माइकल क्लार्क जैसे आक्रामक कप्तान के सामने वह हमेशा संघर्ष करेगा।’
कुक एशेज की दस पारियों में केवल 246 रन बना पाये और महत्वपूर्ण अवसरों पर अपनी टीम को प्रेरित करने में नाकाम रहे। एशेज में पांचों मैच गंवाने के बाद उनकी कप्तानी खतरे में हैं। चैपल का मानना कि तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड के बिना इंग्लैंड के वर्तमान आक्रमण में विकेट लेने की क्षमता नहीं है और आस्ट्रेलियाई टीम वर्तमान एकदिवसीय श्रृंखला में भी आसान जीत दर्ज करेगी।
उन्होंने कहा, ‘आस्ट्रेलिया वनडे श्रृंखला भी आसानी से जीतेगा। इंग्लैंड का प्रदर्शन बहुत ही खराब है और ब्राड के बिना उनकी गेंदबाजी कमजोर हो गयी है। उसमें विकेट लेने की क्षमता की कमी है। ’आस्ट्रेलिया ने एशेज जीतने के बाद पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में भी आसान जीत दर्ज की। इंग्लैंड के टीम प्रबंधन ने पहले दो मैचों के लिये ब्राड को विश्राम दिया है। इस तेज गेंदबाज एशेज टेस्ट श्रृंखला के पांच मैचों में 21 विकेट लिये थे।
केविन पीटरसन और इंग्लैंड टीम के कोच एंडी फ्लावर के बीच मतभेदों की खबरें आ रही हैं जिससे इस स्टार बल्लेबाज के भविष्य को लेकर अनिश्चितता बन गयी है लेकिन चैपल का मानना है कि 33 वर्षीय पीटरसन को टीम में होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘पीटरसन इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है। आप अपने अच्छे खिलाड़ी को क्यों बाहर करते हो।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 14, 2014, 17:30