Last Updated: Friday, May 2, 2014, 15:26
लंदन : एलिस्टर कुक ने कहा कि क्रिकेट करियर में उनके लिये सबसे कठिन समय उस वक्त आया जब उन्होंने फोन पर अपने बचपन के नायक ग्राहम गूच को यह बताया कि उनकी अब इंग्लैंड टीम में कोई जरूरत नहीं है।
इंग्लैंड के कप्तान कुक काउंटी टीम एसेक्स में भी गूच के साथ काम कर चुके हैं, जिसके बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर भी उनके साथ काम किया। गूच काउंटी के महान खिलाड़ी और इंग्लैंड के रिकार्ड टेस्ट रन स्कोरर हैं। लेकिन कल गूच को टीम से बल्लेबाजी कोच के पद से हटा दिया गया। कुक और इंग्लैंड के नये कोच पीटर मूर्स की सलाह के बाद ऐसा किया गया।
कुक ने कहा, ‘हर कोई जानता है कि हम कितने करीबी हैं और हम एक साथ कई उतार चढाव भरे दौर से गुजरे हैं। ऐसे व्यक्ति पर फैसला करना जिसका मैं काफी सम्मान करता हूं और पूरा इंग्लैंड सम्मान करता है, बहुत कठिन था।’ कुक ने कहा, ‘मैं उन्हें यह (पद से हटाने की बात) बताने वाला व्यक्ति था, जो उनके आटोग्राफ लेने के लिये पंक्ति में खड़ा होता था और प्रार्थना करता था कि वह रन जुटायें। मैंने उन्हें यह बात बतायी। मैं इसे लंबे समय तक याद रखूंगा। लेकिन गूची ने कहा कि ‘मैं पूरी तरह से यह बात समझता हूं।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, May 2, 2014, 15:26