Last Updated: Monday, November 18, 2013, 09:04

लंदन : क्रिकेट से संन्यास के बाद सचिन तेंदुलकर अब परिवार और दोस्तों को अधिक समय दे सकेंगे और उन जगहों पर जाएंगे जहां क्रिकेट नहीं खेला जाता है। संडे टाइम्स ने तेंदुलकर की सास अनाबेल मेहता के हवाले से कहा, शायद वह कुकिंग करेगा और परिवार और दोस्तों के साथ अधिक समय बिताएगा। उसे अपना घर बहुत पसंद है जो उसके महल जैसा है।
बर्मिंघम में पैदा हुई समाजसेविका ने कहा, वह उन जगहों की यात्रा करेगा जहां क्रिकेट नहीं खेला जाता है। उन्होंने कहा, मुझे आईलैंड में परिवार के साथ बिताई गई छुट्टियां याद है क्योंकि वह ऐसी जगह है जहां क्रिकेट नहीं खेला जाता और कोई उसे पहचानता नहीं था। तेंदुलकर ने 1995 में मेहता की बेटी अंजलि से विवाह किया था।
उसके संन्यास के फैसले पर मेहता ने कहा, हम सभी खुश है क्योंकि यह सही फैसला है। बस चिंता इस बात की है कि वह खुद को व्यस्त कैसे रखेगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 18, 2013, 09:04