Last Updated: Friday, January 31, 2014, 09:42

ऑकलैंड : अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का हाल ही में कीर्तिमान रचने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कोरी एंडरसन की मांग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी संस्करण में सर्वाधिक रहने की उम्मीद है, लेकिन एंडरसन ने सबको चौंकाते हुए अपनी आधार कीमत काफी कम दो लाख डॉलर ही रखी है।
आगामी आईपीएल-7 के लिए बेंगलुरू में 12-13 फरवरी को होने वाली नीलामी में न्यूजीलैंड के 16 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, जिसमें एंडरसन भी शामिल हैं।
एंडरसन ने नए वर्ष के पहले ही दिन पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी के 17 वर्ष पुराने 37 गेंदों में शतक लगाने के कीर्तिमान को ध्वस्त करते हुए 36 गेंदों में शतक जड़ दिया। क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ने वाले एंडरसन का नाम अब हर क्रिकेट प्रशंसक की जुबान पर है। एंडरसन ने भारत के खिलाफ मौजूदा एकदिवसीय श्रृंखला में भी शुरुआती दोनों मैचों में बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया।
आईपीएल के सातवें संस्करण में एंडरसन के सर्वाधिक आधार मूल्य वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल न होने के बावजूद फ्रेंचाइजी टीमों की मांग में सबसे ऊपर रहने की उम्मीद है। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 31, 2014, 09:42