Last Updated: Saturday, April 12, 2014, 18:41

नई दिल्ली : न्यूजीलैंड की टीम में आल राउंडर जिमी नीशाम और उनके दोस्त कोरी एंडरसन काफी अहमियत रखते हैं लेकिन दोनों आईपीएल में अलग अलग टीमों से खेलेंगे और दोनों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होगी।
नीशाम ने एंडरसन से प्रतिस्पर्धा के बारे में पूछने पर यहां दिल्ली डेयरडेविल्स के अभ्यास सत्र में कहा, कोरी मुंबई इंडियंस का ‘बिग मनी’ खिलाड़ी है जबकि मैं यहां दिल्ली के साथ ‘पार्ट प्लेयर’ हूं। हमारे बीच निश्चित रूप से एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होगी कि कौन आईपीएल के इस चरण में अपनी टीम के लिये बेहतरीन प्रदर्शन करता है।
एंडरसन के नाम वनडे में सबसे तेज शतक जड़ने का विश्व रिकार्ड है, उनके बारे में नीशाम ने कहा, हमने काफी समय एक साथ बितया है। हम एक ही उम्र के खिलाड़ी हैं। अब हम एक साथ विश्व कप खेल चुके हैं। निश्चित रूप से उसके साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होगी।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, April 12, 2014, 18:41