15,000 मील तय कर लंदन से पहुंचा ब्राजील

प्रशंसक 15,000 मील तय कर लंदन से पहुंचा ब्राजील

लंदन : इंग्लैंड के एक जुनूनी प्रशंसक ने गुरूवार से शुरू हो रहे फीफा विश्व कप में अपनी टीम को खेलते हुए देखने के लिये ‘वेस्पा स्कूटर’ से लंदन से ब्राजील तक की 15,000 मील की दूरी तय की। 44 वर्षीय क्रिस हालेट को लंदन से ब्राजील तक पहुंचने में चार महीने लगे।

लंदन इवनिंग स्टैंडर्ड ने उनके हवाले से कहा, ‘मैं थोड़ा थक गया हूं। मेरी पीठ से निश्चित रूप से ऐसा महसूस हो रहा है कि मैंने 15,000 मील की दूरी तय की है।’ उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से, आसान विकल्प ब्राजील फ्लाइट से आना होता और बीच पर विश्व कप शुरू होने का इंतजार करना होता। लेकिन इसमें मजा कहां है?’ हालेट ने इस अनुभव को ‘थकाऊ लेकिन शानदार’ करार दिया। वह इस दौरान विश्व कप में भाग लेने वाले 32 देशों में से 18 से होकर गुजरे।

उनकी चैरिटी यात्रा उन्हें यूरोप में आल्प्स और दक्षिण अमेरिका में एंडीज भी ले गयी। हालेट ने अपना आइटी करियर छोड़कर अपनी सारी कमाई अपनी ‘स्कूटर्स फोर गोलपोस्ट्स’ राइड पर लगा दी जो यूनीसेफ चैरीटी के लिये की गयी। उनके पास 24 जून को बेलो होरिजोंटे में कोस्टा रिका के खिलाफ राय हाजसन की टीम का उत्साह बढ़ाने के लिये एक टिकट है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 10, 2014, 20:45

comments powered by Disqus