सत्र पूर्व आमंत्रण टूर्नामेंट पर विचार कर रहा है कैब

सत्र पूर्व आमंत्रण टूर्नामेंट पर विचार कर रहा है कैब

कोलकाता : रणजी ट्राफी में लचर प्रदर्शन से चिंतित बंगाल क्रिकेट संघ पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के सुझाव पर सत्र के शुरू होने से पहले आमंत्रण टूर्नामेंट के आयोजन पर विचार कर रहा है। कोचिंग समिति के भी अध्यक्ष गांगुली ने प्रस्ताव रखा कि जिस तरह से तमिलनाडु क्रिकेट संघ बुची बाबू टूर्नामेंट आयोजित करता है उसी तरह का टूर्नामेंट यहां भी आयोजित किया जा सकता है।

बुची बाबू टूर्नामेंट सत्र से पहले आयोजित किया जाता है जिसमें विभिन्न राज्य संघों को आमंत्रित किया जाता है। कैब के संयुक्त सचिव सुबीर गांगुली ने कहा, ‘हमारे लिये एकमात्र चिंता इस क्षेत्र में मानसून का अधिक समय तक बने रहना है। लेकिन गांगुली ऐसे टूर्नामेंट के इच्छुक हैं। अभी तो यह शुरूआत है।’ बंगाल के सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्राफी ग्रुप बी मैच के पहले दिन के खेल के बाद गांगुली ने बंगाल के कोच अशोक मल्होत्रा और कैब प्रमुख जगमोहन डालमिया से इस पर चर्चा की। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 22, 2013, 15:47

comments powered by Disqus