क्रिकेट तेंदुलकर है, तेंदुलकर क्रिकेट है: कर्नाटक के सीएम

क्रिकेट तेंदुलकर है, तेंदुलकर क्रिकेट है: कर्नाटक के सीएम

क्रिकेट तेंदुलकर है, तेंदुलकर क्रिकेट है: कर्नाटक के सीएमबेलगांव : कर्नाटक विधानसभा ने आज से यहां शुरू हुए शीतकालीन सत्र में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और मशहूर वैज्ञानिक सीएनआर राव को भारत रत्न दिये जाने पर बधाई दी। मुख्यमंत्री सिद्दारामैया ने कहा कि तेंदुलकर दुनिया में एकमात्र क्रिकेटर हैं जो 24 साल तक लगातार यह खेल खेलते रहे। उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाये जिन्हें तोड़ना किसी के लिये भी मुश्किल होगा। उन्होंने कहा, क्रिकेट तेंदुलकर है, तेंदुलकर क्रिकेट है। उन्होंने 51 टेस्ट शतक और 49 वनडे शतक लगाये। इस उपलब्धि का कोई जवाब नहीं है।

सिद्दारामैया ने कहा कि तेंदुलकर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने से शून्य पैदा हो गया है। उन्होंने कहा, मैं क्रिकेट नहीं खेला लेकिन इसे देखता हूं। तेंदुलकर के बल्लेबाजी के लिये उतरने पर मेरी इस खेल को देखने में दिलचस्पी बढ़ी। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 25, 2013, 21:21

comments powered by Disqus