Last Updated: Saturday, May 31, 2014, 15:12
लंदन : एंड्रयू फ्लिंटाफ ने खुलासा किया कि लार्डस के 200वें वर्ष पूरे होने के जश्न पर आयोजित मैच में उनकी किस तरह अनदेखी की गयी जिसने उन्हें लंकाशर की ओर से ट्वेंटी20 में वापसी करने के लिए प्रेरित किया। यह मैच मेरिलबोन क्रिकेट क्लब और शेष विश्व टीम के बीच खेला जायेगा।
लंकाशर काउंटी ने पुष्टि की कि फ्लिंटाफ को उन्होंने अपनी काउंटी के घरेलू टी20 अभियान के लिये टीम में शामिल किया है। फ्लिंटाफ ने बीबीसी रेडियो फाइव को दिये साक्षात्कार में कहा, एमसीसी के जान स्टीफेनसन ने मुझे फोन किया और मुझे लगा कि यह फोन मुझे बताने के लिये हैं कि मैं कौन सी टीम में हूं। लेकिन ऐसा नहीं था।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, May 31, 2014, 15:12