Last Updated: Tuesday, December 24, 2013, 12:49
पुणे : क्रिकेटर और अभिनेता सलिल अंकोला की पूर्व पत्नी परिणीता ने आत्महत्या कर ली । 46 बरस की परिणीता ने सालिसबरी पार्क में गीता सोसायटी स्थित अपने माता-पिता के निवास पर गले में फंदा डालकर खुदकुशी की ।
स्वरगेट पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक एस ए केंजले ने बताया कि परिणीता ने एक चिट्ठी छोड़ी है जिसमें कहा है कि वह जिंदगी से तंग आ चुकी है ।
दो साल पहले अंकोला से तलाक ले चुकी परिणीता ने यह भी कहा कि उसकी मौत के लिये किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाये । पुलिस ने दुर्घटना मौत का मामला दर्ज कर लिया है । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 24, 2013, 12:49