गेल टी20 में 6000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने

गेल टी20 में 6000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने

गेल टी20 में 6000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने दुबई : वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल सात में अपने पहले मैच में उतरते ही एक नयी उपलब्धि हासिल की। वह टी20 क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गये हैं। चोटिल होने के कारण गेल रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के शुरुआती चार मैचों में नहीं खेल पाये थे। वह आज किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच खेलने के लिये उतरे और उन्होंने ग्लेन मैक्सेवल के पारी के पहले ओवर में ही शुरूआती तीन गेंदों पर 6000 रन पूरे कर दिया।

गेल को इस मुकाम पर पहुंचने के लिये केवल आठ रन की दरकार थी। उन्होंने मैक्सवेल पर शुरू में ही दो चौके लगाये और फिर उनकी आखिरी दो गेंदों पर छक्के जड़े। वह हालांकि संदीप शर्मा के अगले ओवर में बोल्ड हो गये। इस तरह से गेल के नाम पर अब 165 मैचों में 6012 रन दर्ज हैं जिसमें 11 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं। टी20 में गेल के बाद सर्वाधिक रन आस्ट्रेलिया के ब्रैड हाज ने बनाये हैं। राजस्थान रायल्स की तरफ से खेल रहे हाज ने अब तक 218 मैचों में 5985 रन बनाये हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 29, 2014, 00:15

comments powered by Disqus