भारत दौरे के लिए लोर्गट को निलंबित कर सकता है CSA । CSA may suspended Lorgat for India tour

भारत दौरे के लिए लोर्गट को निलंबित कर सकता है CSA

भारत दौरे के लिए लोर्गट को निलंबित कर सकता है CSA नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम की इस वर्ष के अंत में दक्षिण अफ्रीका के दौरे की संभावना आज उस समय बढ़ गईं जब क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने यह भरोसा दिया कि वह बीसीसीआई से संबंधित मामलों को देखने के लिए अपने सीईओ हारून लोर्गट को निलंबित कर सकता है। लोर्गट के खिलाफ लगे आरोपों के मामले में आईसीसी की एक जांच लंबित है।

एक रिपोर्ट के अनुसार इस एक महीने के दौरे के बारे में एक औपचारिक बयान एक या दो दिन में आने की संभावना है। इस दौरे के दौरान दो टेस्ट और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाने की उम्मीद है।

सीएसए द्वारा गत जुलाई में एकतरफा कार्यक्रम घोषित किये जाने के बाद बीसीसीआई द्वारा आपत्ति जताये जाने के बाद इस सीरीज में कटौती कर दी गई थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 22, 2013, 11:11

comments powered by Disqus