चेन्नई से बाहर होंगे CSK के घरेलू मैच!

चेन्नई से बाहर होंगे CSK के घरेलू मैच!

नई दिल्ली : मौजूदा आईपीएल के चेन्नई सुपरकिंग्स के घरेलू मैच चेपक स्टेडियम से बाहर स्थानांतरित होने हैं क्योंकि तमिलनाडु नगर निगम ने अब तक तीन स्टैंड को ‘अनापत्ति प्रमाण पत्र’ नयी दिया है जिसके बारे में उसका दावा है कि इनका निर्माण गैरकानूनी तरीके से किया गया।

सुपरकिंग्स को 18 मई को रायल चैलेंजर्स बेंगलूर जबकि 22 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले की मेजबानी करनी है। इसके अलावा चेपक को 27 मई को क्वालीफायर और 28 मई को एलिमिनेटर की मेजबानी भी करनी है।

आईपीएल के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, हमें फ्रेंचाइजी से आधिकारिक सूचना मिली है और मैचों की मेजबानी में चेपक की असमर्थता के कारण कल मुंबई में इस मुद्दा का हल निकालने के लिए बैठक होगी। पता चला है कि चार में से दो मैच रांची में हो सकते हैं जबकि केकेआर बनाम मुंबई इंडियन्स मुकाबला स्थानांतरित होने के कारण ईडन गार्डन्स को इसकी भरपाई करते हुए एलिमिनेटर या क्वालीफायर की मेजबानी मिल सकती है।

आज उच्चतम न्यायायल में इस मामले की सुनवाई थी जहां बीसीसीआई और तमिलनाडु नगर निगम दो पक्ष थे। न्यायाधीश ने दोनों पक्षों को तीन स्टैंड और एक जिम्नेजियम के निर्माण के संदर्भ में सौहार्दपूर्ण हल पर पहुंचने को कहा।
(एजेंसी)

First Published: Friday, May 9, 2014, 22:17

comments powered by Disqus