कटक वनडे पर भी मंडरा रहा है बारिश का खतरा -Cuttack ODI also facing the threat of rain

कटक वनडे पर भी मंडरा रहा है बारिश का खतरा

कटक वनडे पर भी मंडरा रहा है बारिश का खतरा कटक: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच शनिवार को यहां होने वाले पांचवे वनडे पर भी भारी बारिश का खतरा मंडरा रहा है लेकिन क्रिकेट प्रशंसकों ने बाराबाती स्टेडियम में लंबी कतार में लगकर मैच के टिकट खरीदे।

पिछले तीन दिन से भारी बारिश हो रही है और अगले दो दिन में तेज बारिश की संभावना है जिससे मैच के भाग्य पर संदेह बना हुआ है। लेकिन प्रशंसक टिकटों के लिये बीती रात से कतार लगाने के लिये पहुंच गये।

सूत्रों ने कहा कि हालांकि टिकट काउंटर तय समय ये आधा घंटा देर से खुले, फिर भी गुरुवार को 12,000 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं और बचे हुए 4,000 टिकट शुक्रवार से सुबह से बिकना शुरू होंगे।

स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता 45,000 है लेकिन काउंटर पर लोगों के लिये 16,537 टिकट ही हैं। 4,451 टिकट आनलाइन बिक गये हैं और इससे पहले 12,000 से थोड़े अधिक टिकट ओसीए मान्यता प्राप्त इकाईयों को बेचे गये। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 24, 2013, 13:09

comments powered by Disqus