Last Updated: Wednesday, October 9, 2013, 20:19

नई दिल्ली : केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाडी के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है। कथित भ्रष्टाचार और भाई-भतीजवाद के एक मामले में तथ्यों को छुपाने पर सीवीसी ने कलमाडी के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है। इस मामले की जांच सीवीसी ने ही की थी।
राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति में भ्रष्टाचार एवं भाई-भतीजावाद की शिकायतों के आधार पर सीवीसी ने सीधी जांच की थी। विस्तृत तफ्तीश के लिए जांच रिपोर्ट सीबीआई को भेज दी गयी थी।
सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत मांगी गयी जानकारी के जवाब में सीवीसी ने कहा कि सीबीआई रिपोर्ट प्राप्त हुई थी और तफ्तीश के बाद आयोग ने मामले को बंद करने का फैसला किया। बहरहाल, मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) को सलाह दी जाती है कि कलमाडी द्वारा तथ्यों को छुपाने पर जैसा वह उचित समझें, कार्रवाई करें और आयोग को की गई कार्रवाई की रिपोर्ट दें। आरटीआई आवेदन के जवाब में कहा गया कि कार्रवाई के बाबत सीवीओ की रिपोर्ट का इंतजार है।
सीवीसी ने कलमाडी के एक सहयोगी आर के सचेती के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करने की सिफारिश भी की है। राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति में सचेती ने संयुक्त महानिदेशक के रूप में काम किया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 9, 2013, 20:19