हूटिंग और आलोचनाओं से आहत हैं डेल स्टेन: डिविलियर्स

हूटिंग और आलोचनाओं से आहत हैं डेल स्टेन: डिविलियर्स

हूटिंग और आलोचनाओं से आहत हैं डेल स्टेन: डिविलियर्सडरबन : दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के मुताबिक टीम के उनके साथी तेज गेंदबाज डेल स्टेन भारत के खिलाफ ड्रा हुए पहले क्रिकेट टेस्ट के बाद दर्शकों की हूटिंग और आलोचना के कारण बेहद निराश हैं। सात विकेट गंवाने के बाद स्टेन और टीम के एक अन्य तेज गेंदबाज वर्नन फिलेंडर ने जोखिम नहीं उठाने का फैसला किया जिससे 458 रन के विश्व रिकार्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम आठ रन से जीत से वंचित रह गई। स्टेन और फिलेंडर दोनों को जीत की कोशिश नहीं करने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

डिविलियर्स ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इन हालात से निपटना मुश्किल होता है। डेल (स्टेन) काफी हताश है, उससे इससे निपटने में जूझना पड़ रहा है। दर्शकों, हूटिंग और उसकी और वर्नन फिलेंडर की आलोचना के कारण तुरंत इससे निपटने के लिए उसे ग्रीम स्मिथ और कुछ अन्य साथियों की मदद की जरूरत पड़ी।’’ दक्षिण अफ्रीका की एकदिवसीय टीम के कप्तान डिविलियर्स ने हालांकि कहा कि जोहानिसबर्ग टेस्ट खेल के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ मैचों में से एक है।

डिविलियर्स ने कहा, ‘‘मैं हमेशा से ऐसा व्यक्ति रहा हूं जो नतीजों से आगे देखता है और मैं भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं कि इसका हिस्सा रहा। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और फाफ :डु प्लेसिस: ने भी, साथ ही पूरी टीम ने भी और हम बेहतरीन टेस्ट मैच जीतने से थोड़ा पीछे रह गए लेकिन हम खुशनसीब हैं कि इस मैच का हिस्सा रहे। यह इतिहास में सर्वश्रेष्ठ टेस्ट मैचों में से एक के रूप में दर्ज होगा। मैं इसे ऐसे ही महसूस करता हूं।’’ इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि अंतिम नतीजे के बारे में विस्तार से कहना मुश्किल है। लेकिन अंतत: क्रिकेट के खेल की जीत हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘यह काफी संवेदनशील है। हम काफी आगे तक गए और इस लिहाज से हम सभी निराश हैं कि हम नहीं जीते। भारत भी निराश होगा। मैंने मुख्य अंश देखे और मुझे लगता है कि रोबिन जैकमैन ने सही कहा कि दोनों टीमें निराश होंगी लेकिन अंत में संभवत: क्रिकेट जीता। यह बेजोड़ टेस्ट मैच रहा और सभी को इसे याद रखना चाहिए।’’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 24, 2013, 20:40

comments powered by Disqus