Last Updated: Saturday, April 12, 2014, 18:35
कराची : पाकिस्तान के प्रतिबंधित लेग स्पिनर दानेश कानेरिया को यह जानने के लिये अभी एक सप्ताह तक इंतजार करना होगा कि वह अपना क्रिकेट करियर फिर से शुरू कर पाएंगे या उन्हें स्पाट फिक्सिंग में शामिल होने के कारण आगे भी आजीवन प्रतिबंध झेलना पड़ेगा। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने 2012 में कनेरिया पर आजीवन प्रतिबंध लगाया था जिसके खिलाफ इस लेग स्पिनर ने अपील कर रखी है। इस पर आज लंदन के क्वीन्स बेंच के कामर्सियल कोर्ट में सुनवाई हुई और जज ने अगले सप्ताह तक अपना फैसला सुरक्षित रखा। कनेरिया के भाई विकी ने कहा, कनेरिया की तरफ से आज सुनवाई में क्यूसी टिम मालोनी ने हिस्सा लिया लेकिन हमें अगले सप्ताह ही फैसले के बारे में पता चलेगा।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, April 12, 2014, 18:35