Last Updated: Friday, April 11, 2014, 14:26
कास्ट्राइज (सेंट लूसिया) : वेस्टइंडीज की ट्वेंटी-20 टीम के कप्तान डारेन सैमी ने कहा है कि बल्लेबाजी के दौरान उनकी सोच बिल्कुल साफ होती है और इसी कारण उनके बल्ले से ताबड़तोड़ रन बरसते हैं।
बांग्लादेश में आयोजित विश्व कप में कैरेबियाई टीम सेमीफाइनल में हार गई थी। बांग्लादेश से लौटने के बाद समाचार एजेंसी सीएमसी को दिए गए पहले साक्षात्कार में सैमी ने कहा कि ट्वेंटी-20 क्रिकेट को लेकर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के लिए नया एप्रोच तय किया है।
सैमी ने कहा, `आज कल मैं जब विकेट पर जाता हूं तो शॉट्स को लेकर मेरी सोच बिल्कुल साफ होती है। मैंने नई तरह की सोच विकसित की है। कीरन पोलार्ड की अनुपस्थिति में मेरा काम लक्ष्य का पीछा करते हुए या फिर लक्ष्य करते हुए टीम को अच्छी स्थिति में लाना होता था।`
सैमी ने विश्व कप में दो बेहद विस्फोटक पारियां खेलीं थीं। सैमी ने कहा कि खिताब नहीं बचा पाने का उन्हें अफसोस है लेकिन उन्हें अपने साथियों पर नाज है। सैमी ने कहा कि उनकी टीम अपने लक्ष्य के हिसाब से खेली लेकिन एक मुकाम पर किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 11, 2014, 14:26