डेरेन सैमी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया

डेरेन सैमी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया

डेरेन सैमी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया सेंट जोन्स : डेरेन सैमी ने उनकी जगह दिनेश रामदीन को वेस्टइंडीज का कप्तान नियुक्त किये जाने के बाद कुछ घंटे बाद ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे 30 वर्षीय सैमी अक्तूबर 2010 से वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम के कप्तान थे।

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि वह टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम के कप्तान बने रहेंगे। सैमी ने अपने करियर में 38 टेस्ट मैच खेले जिसमें से 30 में वह कप्तान रहे। डब्ल्यूआईसीबी ने कल जारी बयान में कहा, ‘‘डेरेन सैमी ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने फैसले से अवगत करा दिया है। सैमी ने इसके साथ ही खेल के अन्य प्रारूपों में चयन के लिये उपलब्ध रहने के अपने फैसले से भी बोर्ड को सूचित किया।’’

विकेटकीपर बल्लेबाज रामदीन ने 56 टेस्ट मैचों के अलावा 109 वनडे और 46 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वेस्टइंडीज के अब तीनों प्रारूपों में अलग अलग कप्तान होंगे। टेस्ट मैचों में रामदीन, वनडे में ड्वेन ब्रावो और टी20 में सैमी टीम की कमान संभालेंगे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 10, 2014, 10:50

comments powered by Disqus