Last Updated: Monday, January 13, 2014, 14:00

लंदन : पूर्व फुटबॉल स्टार डेविड बेकहम ने अपनी दो साल की बेटी हार्पर को छह लाख पाउंड मूल्य की दिल के आकार वाली पेंटिंग दी है, जिसे वह अपने कमरे में सजाएगी। कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, यह पेंटिंग 38 वर्षीय बेकहम के कलाकार दोस्त डेमिन हिर्स्ट ने बनाई थी। यह पेंटिंग हार्पर के कमरे में टांगी जाएगी। यह कमरा पश्चिमी लंदन में इस परिवार के 4 करोड़ पाउंड के बंगले में है।
एक सूत्र ने कहा, ‘‘सामान पहुंचाने वाली कंपनी डेमिन की इस पेंटिंग को लेकर ज्यादा ही सतर्क थी। जब उसे पैक किया जा रहा था तो कोई इस कीमती कलाकृति में एक छेद तक नहीं होने देना चाहता था। हार्पर बहुत भाग्यशाली लड़की है कि उसे यह कीमती पेंटिंग अपने कमरे में टांगने के लिए मिल रही है।’’ (एजेंसी)
First Published: Monday, January 13, 2014, 13:26