Last Updated: Friday, January 10, 2014, 15:59
आकलैंड : गत चैम्पियन डेविड फेडरर आज यहां आकलैंड ओपन के सेमीफाइनल में ताईवान के लु येन सुन से हारकर बाहर हो गये। लु ने दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी और शीर्ष वरीय फेरर को हराकर उलटफेर करते हुए 6-4, 7-6 (7-4) से जीत दर्ज की और फाइनल में जगह बनायी, जहां उनका सामना अमेरिका के जान इस्नर से होगा। इससे फेरर का लगातार रिकार्ड पांचवां आकलैंड खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। इस्नर ने गैर वरीय स्पेन के रोबटरे बातिस्ता ऑगट पर पिछड़ने के बाद वापसी कर 3-6, 7-6 (7-2), 6-4 से जीत दर्ज की। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 10, 2014, 15:59