Last Updated: Friday, December 27, 2013, 17:40
मेड्रिड : स्पेन के दिग्गज टेनिस स्टार डेविड फेरर ने गुरुवार को स्विट्जरलैंड के स्टेनिसलास वॉवरिंका पर शानदार जीत के साथ नए सत्र का आगाज किया। फेरर ने अबू धाबी में जारी मुबादाला वर्ल्ड हार्ड कोर्ट टेनिस चैम्पियनशिप के अपने पहले ही मुकाबले में वॉवरिंका को सीधे सेटों में 7-5, 6-1 से हराया।
अगले दौर में फेरर का सामना अपने ही देश के राफेल नडाल से होगा, जो मौजूदा समय में विश्व के सर्वोच्च वरीय टेनिस स्टार हैं। दूसरी ओर, पीठ का ऑपरेशन कराने के बाद कोर्ट पर लौटे ब्रिटेन के एंडी मरे को सत्र के पहले ही मैच में हार मिली। मरे को फ्रांस के जो विल्फ्रेड त्सोंग ने हराया।
विश्व के 10वें वरीय त्सोंग ने विश्व के तीसरे वरीय स्टार मरे को 7-5, 6-3 से हराया। अगले दौर में त्सोंग का सामना विश्व के दूसरे वरीय सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविक से होगा। विश्व के कई शीर्ष खिलाड़ी इन दिनों संयुक्त अरब अमीरात में खेलकर खुद को जनवरी में मेलबर्न में होने वाले साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के लिए तैयार कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 27, 2013, 17:40