कपिल के बाद मनिंदर बोले- खिलाड़ियों से पार्टियों में मिलता था दाऊद

कपिल के बाद मनिंदर बोले- खिलाड़ियों से पार्टियों में मिलता था दाऊद

कपिल के बाद मनिंदर बोले- खिलाड़ियों से पार्टियों में मिलता था दाऊदज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मनिंदर सिंह ने सोमवार को कहा कि अंडरवर्लड डॉन दाऊद इब्राहिम खिलाड़ियों से पार्टियों में मिलता था। मनिंदर ने कहा कि अब कई मैचों के बारे में उन्हें संदेह होता है।

ज़ी मीडिया से बातचीत में मनिंदर सिंह ने कहा कि दाऊद खिलाड़ियों से पार्टियों में मिला करता था। साथ ही उन्होंने कहा, ‘दाऊद की ओर से कार देने की बात उन्हें याद नहीं है। मनिंदर ने कहा कि भारतीय टीम उस समय पाकिस्तान के साथ मैच अक्सर हार जाया करती थी। अब जब वह उन मुकाबलों के बारे में सोचते हैं तो उन्हें शक होता है।’

इसके पहले पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने ज़ी मीडिया से खुलासा किया कि दाऊद इब्राहिम 1986 में कपिलदेव से मिला था। उन्होंने यह खुलासा किया दाऊद ने ऑफर दिया था कि अगर भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया तो वह हरेक टीम सदस्य को कार गिफ्ट करेगा। हालांकि कपिल देव ने उस ऑफर को ठुकरा दिया था। यह मैच 1986 में हुआ था जिसमें पाकिस्तान ने भारत को एक विकेट से हरा दिया था।

वेंगसरकर ने कहा कि कपिल देव ने दाऊद से पूछा था कि तुम कौन हो। जब कपिल देव ने दाऊद को डांटकर प्रेस कॉन्फ्रेंस से भगा दिया उसके बाद मजबूर होकर दाऊद को अपने उस प्रस्ताव को रद्द करना पड़ा जिसमें उसने टीम इंडिया के हरके सदस्य को गाड़ी देने की पेशकश की थी। कपिल ने दाऊद को डांटकर भगाया और कहा- चल निकल बाहर। यह मामला वर्ष 1986 का है।

First Published: Monday, October 28, 2013, 18:51

comments powered by Disqus