टेस्ट क्रिकेट में डिविलियर्स ने बनाया नया रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में डिविलियर्स ने बनाया नया रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में डिविलियर्स ने बनाया नया रिकॉर्डपोर्ट एलिजाबेथ : एबी डिविलियर्स ने शानदार फार्म जारी करते हुए शुक्रवार को यहां अपना 19वां टेस्ट शतक जड़ा जिससे दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक पहली पारी में पांच विकेट पर 323 रन बनाए।

डिविलियर्स 102 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं जबकि दूसरे छोर पर जेपी डुमिनी (नाबाद 59) उनका साथ निभा रहे हैं। दोनों छठे विकेट के लिए अब तक 123 रन की साझेदारी कर चुके हैं।

पिछले 12 टेस्ट में यह डिविलियर्स का छठा शतक है। इन 12 टेस्ट के रिकार्ड क्रम के दौरान डिविलियर्स ने प्रत्येक मैच में कम से कम अर्धशतक जड़ा और कभी ऐसा मौका नहीं आया जब वह दोहरे अंक में पहुंचने में विफल रहे हों।

डिविलियर्स और डुमिनी ने सुबह दूसरी नई गेंद से आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को सफलता हासिल नहीं करने दी। टीम ने इस दौरान 34 ओवर में 109 रन जोड़े।

पिछली सात टेस्ट पारियों में केवल 77 रन बनाने वाले डुमिनी लय में दिखे और उन्होंने मिशेल जानसन के एक ओवर में तीन चौके मारे। आज 51 रन से आगे खेलने उतरे डिविलियर्स ने सुबह सतर्कता से खेलने के बाद कुछ आकर्षक शाट लगाए।

डिविलियर्स ने नाथन लियोन पर चौका जड़कर 201 गेंद में अपना शतक पूरा किया। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 21, 2014, 17:42

comments powered by Disqus