डिविलियर्स ने टी20 बल्लेबाजी का प्रारूप बदला: डुमिनी

डिविलियर्स ने टी20 बल्लेबाजी का प्रारूप बदला: डुमिनी

डिविलियर्स ने टी20 बल्लेबाजी का प्रारूप बदला: डुमिनीनई दिल्ली : जेपी डुमिनी टी20 क्रिकेट के सबसे उम्दा खिलाड़ियों में से एक हैं लेकिन उनका मानना है कि उनके हमवतन खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने अपने नये तरह के शाट से टी20 में बल्लेबाजी का परिदृश्य बदल दिया है।

डुमिनी ने आज यहां कहा, ‘‘एबी डिविलियर्स ने साबित किया है कि ट्वेंटी20 क्रिकेट में कैसे बदलाव आया है। देखिए उसके पास खेलने के लिए कितने तरह के शाट है और (सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ) उस दिन खेली उसकी शानदार पारी को देखिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह सिर्फ गेंद को स्टेडियम से बाहर हिट करने के बारे में नहीं सोचता। वह कुछ नया करने की कोशिश करता है और भांप लेता है कि गेंदबाज क्या करने की कोशिश कर रहा है।’’ डुमिनी ने दिल्ली की ओर से लगभग 137 के स्ट्राइक रेट से 240 रन बनाए हैं लेकिन उनका मानना है कि डिविलियर्स के साथ प्रतिस्पर्धा का ख्याल कभी उनके दिमाग में नहीं आया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कभी एबी के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं की। हम दोनों स्वीकार करेंगे कि हमें एक दूसरे को अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखकर अच्छा लगता है। हम मैदान के अंदर और बाहर बहुत अच्छे दोस्त हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि हम एक ही टीम की ओर से खेलते हैं इसलिए उसके साथ कभी प्रतिस्पर्धा की बात नहंी आई। मुझे अंडर 19 क्रिकेट के दिनों से उसके साथ बल्लेबाजी में लुत्फ आता है।’’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 6, 2014, 18:57

comments powered by Disqus