Last Updated: Wednesday, March 5, 2014, 21:28

केपटाउन : एबी डिविलियर्स की जुझारू बल्लेबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार टालने के लिए संघर्ष जारी रखा है। दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम दिन लंच तक 80 ओवर में पांच विकेट पर 122 रन बना लिए हैं। लंच के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया को नई गेंद मिल जाएगी और अभी कम से कम 59 ओवर का खेल बाकी है।
मेजबान टीम 511 रन के लक्ष्य को हासिल करने की उम्मीद काफी पहले ही छोड़ चुकी थी लेकिन अब उसका लक्ष्य इस मैच को ड्रॉ कराकर सीरीज 1-1 से बराबर रखना है। दक्षिण अफ्रीका ने आज सिर्फ एक विकेट गंवाया जो जेम्स पेटिनसन के खाते में गया। पेटिनसन ने नाइट वाचमैन काइल एबोट (07) को बोल्ड करके डिविलियर्स के साथ उनकी पांचवें विकेट की 29.3 ओवर में 27 रन की साझेदारी का अंत किया।
एबोट ने 116 मिनट बल्लेबाजी की और इस दौरान 89 गेंद में सात रन बनाए। उन्होंने पेटिनसन की गेंद पर शाट नहीं खेलने का फैसला किया जिसने अंदर आकर उनके स्टंप गिरा दिए। मेजबान टीम की उम्मीदें अब डिविलियर्स और फाफ डु प्लेसिस पर टिकी है। डिविलियर्स 19 जबकि डु प्लेसिस 14 रन बनाकर खेल रहे हैं। डिविलियर्स अब तक 214 गेंद का सामना कर चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 5, 2014, 21:28