बल्लेबाजी करते समय युवा पाकिस्तानी खिलाड़ी की मौत

बल्लेबाजी करते समय युवा पाकिस्तानी खिलाड़ी की मौत

सुक्कुर (पाकिस्तान) : पाकिस्तान के 22 साल के प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ी जुल्फिकार भट्टी की बल्लेबाजी के दौरान सीने पर गेंद लगने के कारण मौत हो गई। भट्टी पाकिस्तान के सिंध प्रांत में जारी बेगम खुर्शीद मेमोरियल ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे थे। बुधवार को मैच के दौरान भट्टी ने पुल शॉट का प्रयास किया लेकिन वह चूक गए। गेंद उनके सीने पर लगी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वह बच नहीं सके।

एक वेबसाइट ने जिला क्रिकेट सचिव अयाज महमूद के हवाले से लिखा है कि यह हमारे और हर किसी के लिए दुख का समाचार है। जिला प्रशासन ने शोक में सुक्कुर जिले में सभी तरह की खेल गतिविधियों पर तीन दिनों की रोक लगा दी है। महमूद ने कहा कि सीने पर गेंद लगने से ठीक पहले भट्टी बिल्कुल स्वस्थ थे। गेंद लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का हर एक प्रयास किया लेकिन ऐसा लगता है कि पिच पर उनकी मौत हो चुकी थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 20, 2013, 20:00

comments powered by Disqus