Last Updated: Friday, March 28, 2014, 15:07

नई दिल्ली : सुनील गावस्कर को आईपीएल के दौरान बीसीसीआई का अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए बिहार क्रिकेट संघ के सचिव आदित्य वर्मा ने शुक्रवार को कहा कि एन श्रीनिवासन के हटने से वह खुश हैं।
उन्होंने कहा, ‘यह अंतरिम आदेश है लेकिन हमें खुशी है कि एन श्रीनिवासन को न्यायालय ने बीसीसीआई से अलग कर दिया। अब 16 अप्रैल का इंतजार है जब मामले पर फैसला आएगा।’ आईपीएल पर रोक नहीं लगाए जाने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि वह कभी इस लीग के खिलाफ नहीं रहे।
उन्होंने कहा, ‘मैं आईपीएल पर कभी रोक नहीं लगवाना चाहता हूं। खुद क्रिकेटर होने के नाते मैं क्रिकेट के खिलाफ नहीं हूं।’ गावस्कर को आईपीएल तक बीसीसीआई का अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा, ‘देश के महान खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी आईपीएल के दौरान सौंपी गई तो इससे ज्यादा खुशी की बात क्या हो सकती है।’ पिछले साल जून में वर्मा की जनहित याचिका पर ही इस पूरे मामले की शुरुआत हुई थी।
बिहार क्रिकेट संघ के वर्मा ने बंबई उच्च न्यायालय में कहा था कि आईपीएल फिक्सिंग मामले की जांच कर रही बोर्ड की दो सदस्यीय आंतरिक जांच समिति असंवैधानिक है। इसके नौ महीने बाद उच्चतम न्यायालय ने वर्मा की अपील पर बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को बाहर का रास्ता दिखाया। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 28, 2014, 15:07