दीपिका न्यूयार्क टूर्नामेंट से बाहर, भारतीय चुनौती समाप्त

दीपिका न्यूयार्क टूर्नामेंट से बाहर, भारतीय चुनौती समाप्त

न्यूयार्क : भारत की विश्व में 12वें नंबर की खिलाड़ी दीपिका पल्लिकल महिला जेपी मोर्गन स्क्वाश टूर्नामेंट आफ चैंपियन्स के क्वालीफाईंग फाइनल्स में हांगकांग की एनी एयु से सीधे गेम में हार गई।

क्वालीफायर्स में शीर्ष रैंकिंग की खिलाड़ी पल्लिकल को 33 मिनट तक चले मुकाबले में 8-11, 9-11, 5-11 से हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई की इस खिलाड़ी के बाहर होने से इस डब्ल्यूएसए गोल्ड टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई।

भारत की पुरुष वर्ग में कल सौरव घोषाल की हार के साथ ही चुनौती समाप्त हो गयी थी। वह पहले दौर के मैच में जर्मनी के सिमोन रोसनर से 2-3 से हार गये थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 20, 2014, 15:48

comments powered by Disqus