ईशांत की घातक गेंदबाजी, दिल्ली ने हरियाणा को 105 रनों से हराया

ईशांत की घातक गेंदबाजी, दिल्ली ने हरियाणा को 105 रनों से हराया

ईशांत की घातक गेंदबाजी, दिल्ली ने हरियाणा को 105 रनों से हरायानई दिल्ली : तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के लंच के बाद शानदार स्पैल की बदौलत दिल्ली ने रणजी ट्राफी ग्रुप ए मैच में आज यहां हरियाणा को 105 रन से हराकर पहली जीत दर्ज की। दिल्ली के 376 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हरियाणा की टीम 70 ओवर में 270 रन पर सिमट गई।

सचिन राणा ने नाबाद 86 रन बनाए लेकिन ईशांत ने लंच के बाद निचले क्रम को धवस्त करते हुए मेजबान टीम को जीत दिला दी। इशांत ने दूसरी पारी में 76 रन देकर चार और मैच में 109 रन देकर नौ विकेट चटकाए। हरियाणा ने हालांकि कल 63 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद आज बेहतर बल्लेबाजी की।

राणा ने 124 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और रजत भाटिया पर दो छक्के जड़े। उन्होंने जयंत यादव के साथ सातवें विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी भी की। यादव ने आक्रामक रूख अपनाते हुए 62 गेंद में नौ चौकों की मदद से 60 रन बनाए।

वरूण सूद ने यादव को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा। जोगिंदर शर्मा (35) ने इसके बाद राणा के साथ आठवें विकेट के लिए 63 रन जोड़े। जोगिंदर ने 52 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके मारे। इशांत ने इसके बाद जोगिंदर और फिर हषर्ल पटेल और संजय बुधवार को आउट करके दिल्ली को जीत दिलाई।

गौतम गंभीर को दूसरी पारी में 153 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। गंभीर ने इस पारी से अगले महीने होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रिजर्व सलामी बल्लेबाज के रूप में भारतीय टीम में जगह बनाने का मजबूत दावा पेश किया है। दिल्ली को इस जीत से छह अंक मिले और उसे चार मैचों में नौ अंक हो गए हैं। हरियाणा के चार मैचों में छह अंक हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 24, 2013, 18:53

comments powered by Disqus