Last Updated: Sunday, April 13, 2014, 12:43

नई दिल्ली : दिल्ली डेयरडेविल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 7वें टूर्नामेंट के लिए आज अपनी नई जर्सी पेश की। फ्रेंचाइजी ने देश के सबसे बड़े ऑनलाइन एवं मोबाइल क्लासीफाइड पोर्टल क्विकर के साथ समझौते के साथ यह जर्सी पेश की।
नई जर्सी को टीम के कप्तान केविन पीटरसन, उप कप्तान दिनेश कार्तिक और कोच गैरी कर्स्टन की मौजूदगी में पेश किया गया। क्विकर के सीईओ और संस्थापक प्रणय चुलेट ने कहा कि दिल्ली डेयरडेविल्स के मालिक जीएमआर समूह के साथ उनका यह जुड़ाव काफी लंबा रहेगा।
दिल्ली डेयरडेविल्स की 23 खिलाड़ियों की टीम आज शाम दुबई के लिए रवाना हो गई। टीम को शारजाह में अपना पहला मैच 17 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ खेलना है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 13, 2014, 12:43