Last Updated: Sunday, December 22, 2013, 20:49

नई दिल्ली : रोशनआरा क्लब ग्राउंड में रविवार से शुरू रणजी ट्रॉफी के सातवें चरण के ग्रुप ए के मुकाबले में दिल्ली के गेंदबाजों ने पंजाब की पहली पारी 74 रनों पर ध्वस्त कर दी। आशीष नेहरा (4/31) और परविंदर अवाना (3/20) ने धारदार गेंदबाजी करते हुए पंजाब की पहली पारी 26.4 ओवरों में ही समेट दी। पंजाब के लिए नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करने आए मनप्रीत गोनी (29) ने सर्वाधिक रनों का योगदान दिया। पंजाब के सस्ते में समेटने के बाद पहली पारी खेलने उतरी दिल्ली के भी हालांकि 46 रन पर दो विकेट गिर चुके हैं। कप्तान गौतम गंभीर 10 रन के निजी योग पर गुरकीरत सिंह को कैच थमा पवेलियन लौट चुके हैं।
रणजी ट्रॉफी के तहत ग्रुप बी एक मुकाबले में कानपुर के ग्रीन पार्क में मध्य प्रदेश के खिलाफ उत्तर प्रदेश की पहली पारी 250 रनों पर सिमट गई। कप्तान सुरेश रैना (1) सहित उप्र के शुरुआती चार विकेट छह रन के कुल योग पर गिर चुके थे। परविंदर सिंह (73) ने मोहम्मद कैफ (24) के साथ पांचवें विकेट के लिए 63 और एकलव्य द्विवेदी (नाबाद 80) के साथ छठे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी कर उप्र की पारी को संभाला। एकलव्य ने आठवें विकेट के लिए अमित मिश्रा (29) के साथ 62 रनों की एक और महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। दिन की समाप्ति पर मध्य प्रदेश ने दो ओवर खेलकर बिना कोई विकेट गंवाए चार रन बना लिए थे। मध्य प्रदेश की तरफ से पहली पारी में पुनीत दाते और जलज सक्सेना ने तीन-तीन विकेट हासिल किए।
ग्रुप ए :-
ग्रुप ए के अन्य मुकाबलों में अहमदाबाद के मोटेरा में गुजरात ने ओडिशा के खिलाफ कप्तान पार्थिव पटेल (नाबाद 109) की शतकीय पारी की बदौलत पहले दिन तीन विकेट पर 287 रन बना लिए। पटेल के साथ वेणुगोपाल राव (68) अर्धशतक बनाकर नाबाद लौटे। लोकेश राहुल (120) ने भी अपनी शानदार शतकीय पारी की बदौलत बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ कर्नाटक को सात विकेट पर 228 के स्कोर तक पहुंचाया। लोकेश के अतिरिक्त अन्य कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में हुए ग्रुप ए के मुकाबले में झारखंड ने विदर्भ के खिलाफ रमीज नेमत (85) और इशांक जग्गी (52) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत पहले दिन पांच विकेट पर 233 रन बना लिए हैं। विदर्भ के लिए अक्षय वखारे ने तीन विकेट हसिल कर लिए हैं।
ग्रुप बी:- संक्षिप्त स्कोर
बड़ौदा बनाम सौराष्ट्र : बड़ौदा (348/5), सौरभ वाकसकर (128), आदित्य वाघमोड़े (94)।
तमिलनाडु बनाम राजस्थान : तमिलनाडु (231/5), एस. बद्रीनाथ (50), आर. प्रसन्ना (नाबाद 56), विजय शंकर (नाबाद 57)। पंकज सिंह (4/41)।
रेलवे बनाम सर्विसेज : रेलवे (85/5)। सिर्फ 40 ओवरों का मैच हो सका।
ग्रुप सी:- संक्षिप्त स्कोर
हिमाचल प्रदेश बनाम महाराष्ट्र : हिमाचल प्रदेश (228), प्रशांत चोपड़ा (47)। हिमाचल प्रदेश (35/0), हर्षद खादिवले (नाबाद 17), रोहित मोटवानी (नाबाद 13), समद फल्लाह (3/48), चिराग खुराना (2/3)।
त्रिपुरा बनाम आंध्र प्रदेश : त्रिपुरा (165/9), तुषार साहा (नाबाद 53)। पी. विजयकुमार (4/34), के. हरीश (3/38)।
केरल बनाम गोवा : केरल (273), एन. सुरेंद्रन (84), विनूप मनोहरन (87), सचिन बेबी (54)। गोवा (11/0), बुद्धदेव मंगलदास (3/66), शादाब जकाती (3/72)।
हैदराबाद बनाम जम्मू एवं कश्मीर : मैच रद्द। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 22, 2013, 20:49