हॉकी इंडिया लीग : दिल्ली वेवराइडर्स का सामना मुंबई मैजीशियंस से

हॉकी इंडिया लीग : दिल्ली वेवराइडर्स का सामना मुंबई मैजीशियंस से

मुंबई : हाकी इंडिया लीग की अंकतालिका में सबसे नीचे काबिज मुंबई मैजीशियंस शनिवार को शीर्ष पर चल रही दिल्ली वेवराइडर्स से भिड़ेगी तो उसका इरादा हर हालत में जीत दर्ज करने का होगा। पिछले साल भी खाली हाथ रही मुंबई टीम को इस मैच से पहले लंबा ब्रेक मिला है लेकिन शानदार फार्म में चल रही सरदार सिंह की कप्तानी वाली दिल्ली टीम को हराना उसके लिये आसान नहीं होगा।

मुंबई को रविवार को अपने आखिरी घरेलू मैच में कलिंगा लांसर्स से भिड़ना है। अब तक मुंबई की टीम कुछ ही मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर सकी है जिसमें दिल्ली के खिलाफ पहले चरण का मैच शामिल है जो वे 1-2 से हारे थे। मैच में अधिकांश समय अपना दबदबा बनाने के बावजूद मुंबई ने आखिरी कुछ मिनटों में वेवराइडर्स को वापसी का मौका दे दिया।

मुंबई के कोच एमके कौशिक ने कहा, ‘हम कल अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हमारे लिये यह मैच जीतना बहुत जरूरी है और हम उन गलतियों को नहीं दोहरायेंगे जो दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में की थी।’ उन्होंने कहा, ‘दिल्ली चूंकि पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है तो उसका पलड़ा भारी होगा और वे कल खुलकर खेल सकेंगे लेकिन हमारे लिये हर हालत में जीतना जरूरी है।’

मुंबई के कप्तान ग्लेन टर्नर ने कहा कि वे जीत के साथ सत्र का अंत करना चाहेंगे। उन्होंने कहा, ‘हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं और कल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करेंगे। हम टूर्नामेंट से जीत के साथ विदा लेना चाहते हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, February 14, 2014, 16:26

comments powered by Disqus