वेस्टइंडीज टेस्ट टीम के कप्तान बने दिनेश रामदीन

वेस्टइंडीज टेस्ट टीम के कप्तान बने दिनेश रामदीन

पोर्ट ऑफ स्पेन : दिनेश रामदीन को आज डेरेन सैमी की जगह वेस्टइंडीज का नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया। इस विकेटकीपर बल्लेबाज की पहली परीक्षा अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के साथ होगी। सैमी टी20 टीम के कप्तान बने रहेंगे जिसका मतलब हुआ कि खेल के तीनों प्रारूपों में वेस्टइंडीज के अलग अलग कप्तान होंगे।

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने ट्विटर पर लिखा, विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन को वेस्टइंडीज का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है। नियुक्ति पर उन्हें बधाई। बोर्ड ने कहा, डब्ल्यूआईसीबी नवंबर 2010 से टेस्ट कप्तान की भूमिका निभाने वाले डेरेम सैमी को भी धन्यवाद देता है। वह टी20 कप्तान बने रहेंगे। रामदीन ने तीन टी20 और एक वनडे में राष्ट्रीय टीम की अगुआई की है। उन्हें 37 मैचों में त्रिनिदाद एवं टोबैगो की कप्तानी करने का भी अनुभव है।
(एजेंसी)

First Published: Friday, May 9, 2014, 22:08

comments powered by Disqus