धवन ने जीत के लिए गेंदबाजों को सराहा

धवन ने जीत के लिए गेंदबाजों को सराहा

धवन ने जीत के लिए गेंदबाजों को सराहादुबई: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान शिखर धवन ने इंडियन प्रीमियर लीग सात के मैच में आज यहां मुंबई इंडियन्स पर 15 रन की जीत का श्रेय गेंदबाजों को देते हुए कहा कि उन्होंने दबाव के समय काफी अच्छी गेंदबाजी की।

हैदराबाद की टीम ने डेविड वार्नर (65) के अर्धशतक की मदद से पांच विकेट पर 172 रन बनाए जिसके जवाब में मुंबई की टीम सात विकेट पर 157 रन ही बना सकी। कीरोन पोलार्ड ने हालांकि 48 गेंद में तीन चौकों और छह छक्कों की मदद से 78 रन की पारी खेलकर एक समय मुंबई को मजबूत दावेदार बना दिया था लेकिन गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में हैदराबाद को जीत दिला दी।

धवन ने मैच के बाद कहा, ‘यह काफी करीबी मैच था। गेंदबाजों ने दबाव में काफी अच्छी गेंदबाजी की विशेषकर इरफान और भुवनेश्वर कुमार ने। भुवनेश्वर और डेल स्टेन ने हमें काफी अच्छी शुरूआत दिलाई और अंतिम ओवरों में भी जोरदार प्रदर्शन किया।’’ पारी का अंतिम ओवर इरफान पठान को देने के संदर्भ में धवन ने कहा, ‘मैंने मुख्य गेंदबाजों से पहले गेंदबाजी कराई जिससे कि वह विकेट हासिल करें और विरोधी टीम की लय टूट जाए और ऐसा ही हुआ।’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम लय में आ रही है और आगामी मैचों में और अच्छा प्रदर्शन करेगी।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 1, 2014, 09:21

comments powered by Disqus