MS धोनी ने सलामी बल्लेबाजों को अधिक जिम्मेदारी लेने को कहा

MS धोनी ने सलामी बल्लेबाजों को अधिक जिम्मेदारी लेने को कहा

MS धोनी ने सलामी बल्लेबाजों को अधिक जिम्मेदारी लेने को कहाहैमिल्टन : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने न्यूजीलैंड के हाथों दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में आज यहां 15 रन की हार के बाद अपने सलामी बल्लेबाजों शिखर धवन और रोहित शर्मा को अधिक जिम्मेदारी लेने को कहा है।

श्रृंखला में लगातार दूसरी शिकस्त के साथ आस्ट्रेलिया को दुनिया की नंबर एक टीम की रैंकिंग गंवाने के बाद धोनी ने कहा, ‘‘जब हमारे सलामी बल्लेबाजों की बात आती है तो वे पहले 10 ओवर खेल लेते हैं लेकिन मुझे लगता है कि यह अहम है कि वे 10 से 15 ओवर और खेलें। जिससे से 22 से 25 ओवर के बाद हम तेजी से रन बना सकें। लेकिन हमेशा सब कुछ योजना के मुताबिक नहीं होता।

भारत ने डकवर्थ लुईस पद्धति के अनुसार 42 ओवर में 297 रन के संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड को कड़ी टक्कर दी लेकिन जीत दर्ज नहीं कर सका। बारिश के कारण जब मैच समाप्त हुआ तब टीम इंडिया 41.3 ओवर में नौ विकेट पर 277 रन ही बना सकी थी। डकवर्थ लुईस के मुताबिक 41.3 ओवर में भारत को जीत के लिए 293 रन चाहिए थे।

भारत को एक बार फिर बड़ी साझेदारी की कमी खली जिसके कारण पिछले कुछ समय से उसे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। धोनी ने कहा, पिछले मैच में मैं आउट हो गया और इस मैच में विराट आउट हो गया। यह अहम है कि साझेदारी को आगे बढ़ाया जाए क्योंकि नये खिलाड़ी के लिए खुलकर शाट खेलना मुश्किल होता है।

धोनी ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि जब भी लग रहा था कि भारत लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में है तब मेजबान टीम के गेंदबाजों ने उन्हें झटके दिए। उन्होंने कहा, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जब धीमी गेंद फेंकते हैं तो उन पर बड़े शाट खेलना मुश्किल होता है। बेहतरीन फार्म में चल रहे विराट जैसे खिलाड़ी को भी लगातार शाट खेलने में दिक्कत हो रही थी। भारतीय गेंदबाजों ने लगातार दूसरे मैच में खूब रन लुटाए लेकिन धोनी ने अपने तेज गेंदबाजों का समर्थन किया। उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की विशेष तौर पर तारीफ की।

उन्होंने कहा, तेज गेंदबाजों ने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया। डेथ ओवरों में भुवनेश्वर कुमार ने अच्छी गेंदबाजी की जबकि शमी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। कुल मिलाकर यह गेंदबाजों का अच्छा प्रयास था। हमने कुछ अतिरिक्त रन दिए लेकिन उनके बड़े हिटर को देखते हुए इसकी उम्मीद की जा सकती है क्योंकि वे 10 से 20 अतिरिक्त रन बना सकते हैं। बारिश के व्यवधान के बाद संशोधित लक्ष्य के बारे में पूछने पर धोनी ने कहा, मुझे हमेशा से लगता है कि सीमित ओवरों के मैच में अगर ओवर कम कर दिए जाएं तो बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए बेहतर होता है क्योंकि उसे लक्ष्य पता होता है और क्या करना है यह भी। लेकिन अगर लगभग 10 ओवर कम हो जाएं तो हमें पता है कि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को नुकसान होता है।

न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश हैं और उन्होंने कहा कि उनके खिलाड़ियों ने पिछले दो मैचों में अपने खेल के सतर में सुधार किया। उन्होंने कहा, ‘‘हां, यह अच्छा प्रदर्शन था। जो स्कोर हमने बनाया उस तक पहुंचना शानदार था और वह भी कम ओवरों के मैच में। हमें भारत की मजबूत बल्लेबाजी के खिलाफ इन रनों की जरूरत थी। आपको पता है कि भारत के बल्लेबाज कितने खतरनाक हैं। टीम ने पिछले दो मैचों में सचमुच शानदार प्रदर्शन किया।’’ न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा कि आलराउंडर कोरी एंडरसन ने लगातार दो अच्छे प्रदर्शन से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी काबीलियत साबित की है।

एंडरसन ने आज 17 गेंद में 44 रन की पारी खेलने के बाद 7.3 ओवर में तीन विकेट भी चटकाए। न्यूजीलैंड की पारी के दौरान 87 गेंद में 77 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे मैन ऑफ द मैच केन विलियमसन ने कहा कि वह मध्य क्रम में एंकर की भूमिका निभाकर खुश हैं। उन्होंने कहा, फिलहाल मेरे लिए सही हो रहा है। बड़े खिलाड़ियों के आउट होने के बाद मध्य क्रम में एंकर की भूमिका निभा रहा हूं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 22, 2014, 16:59

comments powered by Disqus