बल्लेबाजों के खराब शॉट चयन पर भड़के धोनी

बल्लेबाजों के खराब शॉट चयन पर भड़के धोनी

बल्लेबाजों के खराब शॉट चयन पर भड़के धोनीडरबन: भारत के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने दूसरे एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका के हाथों 134 रनों की हार के लिए अपने बल्लेबाजों के खराब शॉट चयन को जिम्मेदार ठहराया ।

जोहानिसबर्ग में 141 रनों की हार के बाद दूसरे मैच में धोनी ने अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन पर खुशी जताई लेकिन बल्लेबाजी से नाखुश दिखे खासकर मध्यक्रम की बल्लेबाजी से ।

उन्होंने कहा कि पिछले मैच की तुलना में हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया । स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की और तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा । उन्होंने कहा कि विकेट फ्लैट था और तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा कुछ करने लायक नहीं था इसलिए मैं बल्लेबाजी से निराश हूं । (एजेंसी)


First Published: Monday, December 9, 2013, 08:35

comments powered by Disqus