Last Updated: Monday, April 7, 2014, 09:02

मीरपुर : भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार रात युवराज सिंह का पूरी तरह से बचाव किया जिनकी 21 गेंद में 11 रन की पारी भारतीय टीम की आईसीसी विश्व टी20 के फाइनल मैच में जीत की उम्मीद पर भारी पड़ी।
भारत को फाइनल मैच में हार का मुंह देखना पड़ा क्योंकि श्रीलंकाई टीम ने छह विकेट से शानदार जीत हासिल करके पहली बार आईसीसी विश्व टी20 ट्राफी पर कब्जा कर लिया।
धोनी ने मैच के बाद कहा कि युवराज के लिए यह एक अच्छा दिन नहीं रहा। उन्होंने सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया लेकिन मैदान पर उतरते ही पहले ही गेंद से धुनाई करना आसान नहीं होता। युवराज को लेकर कुछ सवालों को धोनी पूरी तरह से टाल गए। यह पूरे टूर्नामेंट में मीडिया के साथ धोनी का सबसे छोटी बातचीत रही। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 7, 2014, 09:02