धोनी को चेन्नई के सेमीफाइनल में पहुंचने की आस

धोनी को चेन्नई के सेमीफाइनल में पहुंचने की आस

धोनी को चेन्नई के सेमीफाइनल में पहुंचने की आसअबुधाबी: चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का मानना है कि यूएई के हालात से सामंजस्य बैठाना उनकी टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी। धोनी को हालांकि उम्मीद है कि दो बार की चैम्पियन उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग सात में कम से कम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहेगी।

धोनी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शुक्रवार को यहां होने वाले अपनी टीम के पहले मैच से पूर्व कहा, ‘कुछ खिलाड़ी हैं जो ढाका में एशिया कप से आ रहे है। जबकि कुछ न्यूजीलैंड दौर के बाद खेल रहे हैं। चुनौती सामंजस्य बैठाने की क्षमता और प्रदर्शन करना है।’’ मौसम के बारे में धोनी ने कहा, ‘हां, जब आप मुंबई या चेन्नई या कोलकाता से तुलना करो तो मौसम थोड़ा अलग है। यहां गर्मी और उमस है। लेकिन दिल्ली में कड़ी गर्मी है और यह स्थान उसकी तरह है। यह चुनौती होगी। हालांकि एक बार हम खेलना शुरू कर देंगे तो यह अधिक मायने नहीं रखेगा।’ सुपरकिंग्स ने रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, सुरेश रैना, वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो और धोनी को रिटेन करके अपने अहम खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। आईपीएल की सबसे सफल टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। टीम के पास न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम और दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस जैसे खिलाड़ी भी हैं।

टूर्नामेंट में टीम की संभावना के बारे में पूछने पर धोनी ने कहा, ‘खेलने में निरंतरता और सेमीफाइनल में जगह बनाना हमारा पहला लक्ष्य है। हम यह नहीं कह सकते कि हम जीतेंगे क्योंकि एक खिलाड़ी भी अच्छे प्रदर्शन से टीम को जिता सकता है। महत्वपूर्ण चीज सेमीफाइनल में जगह बनाना है।’ आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट ने धोनी के हवाले से कहा, ‘नाकआउट चरण में आज अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के अनुसार खेलते हो। यह अहम हो जाता है।’ विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी ने कहा कि यह अच्छी बात है कि सुपरकिंग्स ने 2008 में इस लुभावनी टीम की शुरूआत के बाद से अपनी टीम में काफी बदलाव नहीं किए हैं। (एजेंसी)




First Published: Wednesday, April 16, 2014, 19:23

comments powered by Disqus