Last Updated: Tuesday, December 3, 2013, 12:53
ज़ी मीडिया ब्यूरोजोहांसबर्ग: टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के बीच चल रहे विवाद से दूरी बनाते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम सिर्फ क्रिकेट खेलने आई है। टीम को विवादों से कोई लेना देना नहीं है।
स्पोर्ट 24 के अनुसार, सीएसए और बीसीसीआई के बीच टूर शेड्यूल को लेकर विवाद था। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच परंपरागत नए साल में होने वाले मैचों को कम कर दो टेस्ट मैच और तीन वनडे तक कर दिया गया।
धोनी ने मजाक में कहा, एक मैच व्यवस्थापकों के लिए आयोजित की जा सकती है ताकि दोनों एक दूसरे से भिड़ सके। साथ ही उन्होंने कहा, हम लोग क्रिकेट खेलने में व्यस्त हैं इसलिए हम कुछ नहीं कर सकते।
सूत्रों ने बताया, भारतीय टीम मैचों की संख्या कम किए जाने से निराश है, हालांकि इस पर धोनी ने कुछ नहीं कहा।
First Published: Tuesday, December 3, 2013, 12:53