धोनी ने कोच्चि में किया सचिन तेंदुलकर पवेलियन का उद्घाटन

धोनी ने कोच्चि में किया सचिन तेंदुलकर पवेलियन का उद्घाटन

धोनी ने कोच्चि में किया सचिन तेंदुलकर पवेलियन का उद्घाटनकोच्चि : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने बुधवार को कोच्चि के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर पवेलियन का उद्घाटन किया। केरल क्रिकेट संघ (केसीए) और ग्रेटर कोचीन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (जीसीडीसी) के संयुक्त तत्वावधान में स्टेडियम का यह पवेलियन तेंदुलकर को समर्पित किया गया। जीसीडीसी के पास ही इस स्टेडियम का स्वामित्व है।

तेंदुलकर को समर्पित 1,000 वर्ग फिट का यह पवेलियन इससे पहले वीआईपी बॉक्स था। पवेलियन में पिछले हफ्ते क्रिकेट से संन्यास ले चुके सचिन की बहुत सी यादगार तस्वीरें लगाई गई हैं।

पवेलियन में प्रदर्शित की गईं तेंदुलकर से जुड़ी वस्तुओं में सचिन द्वारा केसीए को उपहार में दी गई स्वहस्ताक्षरित टी-शर्ट और डॉन ब्रैडमैन तथा ब्रायन लारा सहित अन्य खिलाड़ियों के साथ सचिन की तस्वीरें शामिल हैं। इसमें सचिन की बचपन की तस्वीरें और मुंबई इंडियंस टीम के सदस्यों और सचिन के हस्ताक्षर वाला बल्ला भी है। केसीए अधिकारी जयशेखर ने कहा कि महान क्रिकेटर के अमूल्य पलों की एक झलक देखने के लिए पवेलियन अब सभी के लिए खुला है।

गुरुवार को यहां भारत और वेस्ट इंडीज के बीच तीन अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का पहला मैच खेला जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 20, 2013, 17:53

comments powered by Disqus