Last Updated: Wednesday, November 20, 2013, 14:54
कोच्चि : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आज यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम के पवेलियन का उद्घाटन किया। यह स्टेडियम गुरुवार को भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मैच की मेजबानी करेगा।
इस स्थायी पवेलियन में तेंदुलकर के कई फोटोग्राफ हैं, उनके हस्ताक्षर की हुई सफेद जर्सी, उनके और अन्य खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाला मुंबई इंडियंस का बल्ला, उनके बचपन के बल्ले से लेकर पिछले 24 साल में विभिन्न पारियों की फोटो शामिल हैं।
तेंदुलकर के साथ पत्नी और बच्चों अर्जुन और सारा की फोटो भी इसमें लगायी गई हैं। केरल क्रिकेट संघ सूत्रों ने कहा कि तेंदुलकर के हस्ताक्षर वाला उनका बल्ला भी जल्द ही पवेलियन में लगाया जाएगा। तेंदुलकर ने मुंबई में अपना 200वां टेस्ट मैच खेलने के बाद शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
केसीए अध्यक्ष टीसी मैथ्यू ने कहा कि पवेलियन देखने के बाद धोनी ने इसे ‘शानदार’ करार दिया। वेस्टइंडीज टीम के परिचालन मैनेजर और पूर्व खिलाड़ी रिची रिचर्डसन भी वहां मौजूद थे, उन्होंने भी इसकी तारीफ की। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 20, 2013, 14:54